प्रांतीय वॉच

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव मे लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की

Share this
दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ दुर्गोत्सव समिति दशहरा उत्सव समिति एवं डी.जे. टेंट संगठन के बलौदाबाजार एवं विभिन्न ग्रामों से आए सदस्यों ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एस.डी.एम.देवेश ध्रुव से मुलाकात कर दुर्गा पंडालों मे सी सी टी वी कैमरे की अनिवार्यता, लाउडस्पीकर डी जे पर प्रतिबंध, दर्शनार्थियों की थर्मल स्केनिंग, नाम, पते,मोबाइल नंबर नोट करने की अनिवार्यता एवं दर्शनार्थी के संक्रमित होने की स्थिति मे उसके इलाज का खर्च समिति द्वारा वहन किए जाने के दिशा-निर्देश को बदलकर ऐसे सख्त पाबंदियों को हटाने की मांग की। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा की कुछ जिलों मे हिंदू संगठनो एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के प्रदर्शन के बाद नियम मे बदलाव कर लोंगो को हर्षोल्लास से त्योहार मनाने की छूट दे दी गई है एवं राज्य सरकार ने भी कार्यक्रमों के आयोजन की छूट दे दी गई है अत: हम सभी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा मे भी सामाजिक दूरी का पालन, मास्क की अनिवार्यता एवं बिना प्रसाद वितरण के धार्मिक आयोजनों एवं दशहरा उत्सव हर्षोल्लास से मनाने का आदेश शासन द्वारा देने की मांग की गई है तथा साथ ही कुछ नियमों के साथ डी जे और लाउडस्पीकर को चलाने की अनुमति देने एवं नवरात्र तक मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है जिसपर कलेक्टर महोदय एवं एस.डी.एम.देवेश ध्रुव जी ने विचार-विमर्श कर नियम मे परिवर्तन कर नया आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया है।विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ,जिला मंत्री राजेश केशरवानी,कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी,बजरंगदल जिला प्रभारी हेमंत वर्मा, जिला सहसंयोजक वासू ठाकुर, खिलावन पटेल, दुर्गेश साहू,डी जे संगठन के अध्यक्ष लाला ठाकुर,रवि वर्मा (रवान), नंदू(लवन),मोहित(पलारी),गोवर्धन (भाटापारा)एवं संगठन के कार्यकर्ता एवं  सदस्य उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *