पटना : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में सुपौल जिले के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक को बुधवार की शाम को ही हार्ट अटैक आया था जिसके बाद आनन-फ़ानन में देर रात उन्हें पटना लाया गया. परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है. बता दें कि बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में काफी मुखरता से आवाज उठाई थी. उन्होंने कई बार सीएम नीतीश से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी. वे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई भी गए थे. गौरतलब है कि बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह को भी टिकट दिया गया है. नीरज सिंह को छातापुर विधानसभा से बीेजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. नीरज सिंह इस सीट से 3 बार के विधायक हैं.बता दें कि राज्?य में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 71 सीटों पर 28 अक्?टूबर को, दूसरे चरण के अंतर्गत 94 सीटों पर 3 नवंबर को और तीसरे चरण के तहत 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी और नतीजें आएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत के विधायक भाई को आया हार्ट अटैक, पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
