सोशल मीडिया पर जेसीबी का एक वीडियो तेजी से वायरल (हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स को पीठ पर खुजली हुई, तो उसने खुजाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया. उसने जेसीबी के एक्सवेटर के जरिए उसने अपनी पीठ की खुजली मिटाई. सोशल मीडिया पर कई लोग तरह-तरह से टिप्पिणियां दे रहे हैं. जहां कुछ ने हानिरहित और मनोरंजक पाया और दूसरों ने इसे संभावित रूप से खतरनाक और गैर-जिम्मेदार माना. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. क्लिप में, निर्माण स्थल पर एक शख्स जेसीबी के पास खड़ा है और कपड़े से पीठ खुजाने की कोशिश करता है. लेकिन जब उसकी खुजली नहीं मिटती तो वो जेसीबी के सामने खड़ा हो जाता है. जैसे ही वो झुकता है तो जेसीबी एक्सवेटर उसकी पीठ की तरफ आता है और खुजाने लगता है. क्रेन ऑपरेटर बटन दबाकर जेसीबी के जरिए उसकी पीठ खुजा रहा था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि वास्तव में कुछ भी हो सकता है.
- ← राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जताया शक, केरल सोना तस्करी में हो सकता है दाऊद इब्राहिम का हाथ, आतंकी गतिविधियों में होता था पैसे का इस्तेमाल
- सलमान ने की ICU में एडमिट फराज खान की मदद, चुकाए सारे मेडिकल बिल्स →