कमलेश रजक / मुंडा : राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित छत्तीसगढ़ के सर्वप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को जन्मदिन दिन की बधाई देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह के रूप में छत्तीसगढ़ को एक ऐसा नेतृत्व मिला जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत छत्तीसगढ़ की नींव रखी। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि दशकों से अपने अधिकारों से वंचित छत्तीसगढ़ के गरीबों को चावल,बिजली, शिक्षा, ऐवम विकास का नया आयाम उन्होंने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में किया। गरीब माताओं के नाम से राशन कार्ड बनवा कर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर रमन के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है। एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे नेता डॉक्टर रमन सिंह जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है।
गौरीशंकर अग्रवाल ने दी डॉ. रमन को जन्मदिन की बधाई
