प्रांतीय वॉच

आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने गोबर खरीदी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, गोबर से बन रहे दिए एवं अन्य प्रोडक्ट की सराहना की

Share this

तापस सन्याल/ भिलाईनगर : निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में संचालित समस्त गोबर खरीदी केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन दुर्ग संभाग श्री एस.के. दुबे भी मौजूद रहे। आयुक्त सर्वप्रथम भिलाई नगर रेलवे स्टेशन स्थित गोठान पहुंचे। वहां उन्होंने गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट शेड एवं केचुआं पालन का अवलोकन किया। गोबर की आवक को देखते हुए और अतिरिक्त वर्मी कम्पोस्ट पिट निर्माण करने के निर्देश जोन आयुक्त को दिये, उन्होंने कहा कि रोस्टर सिस्टम से गोबर को पिट में डाले ताकि प्रतिदिन एक पिट से कम्पोस्ट प्राप्त हो सके। गौरतलब है कि जोन 01 में 30 वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाए गये है। नेहरू नगर कोसानाला एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण करते हुए नवीन कम्पोस्ट शेड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। एसएलआरएम सेंटर के जगह का गोधन न्याय योजना के अन्य कार्यों के लिए उचित उपयोग करने के निर्देश दिए! आयुक्त श्री रघुवंशी खम्हरिया में निर्माणाधीन एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे वहां उन्होंनें कचरा पृथकीकरण के साथ ही वर्मी पिट भी बनाने के निर्देश दिये। जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत कुरूद स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में गोबर खरीदी का अवलोकन आयुक्त महोदय ने किया। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट शेड बनाने के कार्य में लेटलतीफी को लेकर वैशालीनगर के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तथा कार्य में विलंब को लेकर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। खरीदे गये गोबर के बेहतर उपयोग के साथ ही शीघ्र वर्मी कम्पोस्ट शेड तैयार करने के निर्देश दिये। जोन क्रमांक 03 अंतर्गत बैकुंठधाम के एसएलआरएम सेंटर तथा वर्मी कम्पोस्ट शेड का मुआयना किया उन्होंने गोबर से निकलने वाले स्लरी के लिए अलग से टैंक तैयार कर एकत्रित करने के निर्देश दिये, ताकि स्लरी का भी खाद के रूप में उपयोग किया जा सके। गोबर से बन रहे प्रोडक्ट विक्रय के लिए तैयार जोन क्रमांक 04 के अंर्तगत गोबर से निर्मित हो रहे दिये एवं विभिन्न प्रकार के मनमोहक कलाकृति देखकर महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सत्यमेव जयते की महिलाओं को आयुक्त श्री रघुवंशी ने विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया! शहरी आजीविका केंद्र पावर हाउस बस स्टैंड को विक्रय केंद्र बनाया जाएगा ! गोबर से बने विभिन्न प्रोडक्ट खरीदने के लिए भारती पखाले मोबाइल नंबर 7869116172 से संपर्क किया जा सकता है! आईटीआई के पास स्थित गोबर खरीदी केंद्र में गोबर से बने दिये व अन्य कलाकृतियां अपनी ओर आकर्षित कर रही है। गोबर से महिलाओं द्वारा दिये, गमला, सीनरी, प्रतिमा आदि तैयार किया जा रहा है। दीपावली पर्व से पहले अधिक से अधिक दिये बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आयुक्त महोदय ने इसके लिये लक्ष्य भी दिया है, ताकि गोबर से बने दिये अधिक से अधिक लोगो को प्राप्त हो सके। शहरी गोठान के पास भी गोबर से दिये बनाने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए मशीन का ऑर्डर दिया गया है। गोबर से कंडे एवं लकड़ी बनाये जा रहे हैं। गोबर के उत्पादों का विक्रय करके महिलाएं अपनी आय में बढ़ोत्तरी करेंगी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *