- लोकसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने भी CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : जिले की एसपी पारुल माथुर ने जबलपुर एसपी को पत्र लिखा है. दरअसल, जूनियर डॉक्टर भागवत देवांगन की रैंगिंग के बाद सुसाइड मामले में जांच कराने की मांग को लेकर परिजन ने एसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद जिले की एसपी पारुल माथुर ने जबलपुर एसपी को पत्र लिखा है और जांच कराने की बात कही है. रैंगिंग से जूनियर डॉक्टर के सुसाइड के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने ‘जस्टिस फॉर डॉक्टर भागवत देवांगन’ की मुहिम छेड़ दी है. कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रविशेखर भारद्वाज ने भी छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर जूनियर डॉक्टर मामले में जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है.
दो दिन पहले छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जांच और कार्रवाई करने चिट्ठी लिखी थी.
दरअसल, राहौद के जूनियर डॉक्टर भागवत देवांगन ने 1 अक्टूबर को जबलपुर मेंडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. 3 अक्टूबर को राहौद में परिजन ने सड़क पर उतरकर न्याय की मांग करते प्रदर्शन किया था. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने ‘जस्टिस फॉर डॉक्टर भागवत देवांगन’ की मुहिम छेड़ रखी है.