हैदराबाद : तेलंगाना में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने राज्य में 14 जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है. राजधानी हैदराबाद की हालत भी बहुत बुरी है. यहां सड़कों पर पानी भर गया है. कई जगहों पर पानी का बहाव इतना तेज देखा गया है कि यहां कार और बड़ी गाडिय़ां तक तो क्या इंसान भी बहते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोमवार हैदाराबाद में 24 घंटों के भीतर 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यहां से कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें गाडिय़ों को बहते हुए देखा जा सकता है. उपनगरीय इलाके सरूरनगर के ग्रीन पार्क कॉलोनी से एक 20 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो कारें पानी में बहती दिखाई दे रही हैं. वहीं, एक दूसरा वीडियो है, जिसमें एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में एक घर के सामने खड़ी एक कार को तेज बहाव में अचानक हिलते और फिर दिशा बदलकर बहते हुए देखा जा सकता है. तेलंगाना में हो रही इस भारी बारिश से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार की रात एक बाउंड्री वॉल 10 घरों पर गिर गई, जिसमें महज दो महीने के एक मासूम बच्चे के साथ नौ लोगों की मौत हो गई. पूरे शहर में प्रभावित जगहों पर लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर बचाया जा रहा है. नगर निगम ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.
पानी के तेज बहाव में बह गया शख्स, मदद के लिए चिल्लाते रहे गए लोग
