प्रांतीय वॉच

किसानों को किसान बिल की दी जा रही जानकारी

Share this
मयंक सुराना /गंडई पंडरिया : साल्हेवारा मण्डल के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र मोहगांव, पैलीमेटा, भदेरा, जंगलपुर घाट के किसानों से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई किसान बिल के बारे में किसानों को जानकारी देने एवं कांग्रेस द्वारा फैलाई गई भ्रामकता को दूर करने पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार जी के साथ महामंत्री दूजे वर्मा, महामंत्री प्रकाश जंघेल एवं अनुज साहू विभिन्न ग्रामों में पहुँच कर किसानों से अनेक विषयों में चर्चा किए। जिसमे मुख्य रूप से किसान बिल, एवं राज्य सरकार द्वारा धान की बकाया राशि न देना, फसल बीमा की राशि अभी तक न मिलना, क्षतिपूर्ति की राशि न मिलना एवं आवास जैसे विषयों पर चर्चा हुआ। चर्चा के दौरान भदेरा में दुलार जंघेल, बनवाली, अमरदास जंघेल, बिसनाथ यादव, जॉनी मशखरे, समारू जंघेल, जंगलपुर में श्यामू मेरावी (सरपंच), राधे जंघेल, ओमप्रकाश मेरावी, मोहगांव से खोरबाहरा जंघेल, लतमार वर्मा, लुटूराम जंघेल, जगन्नाथ वर्मा, जंगलदास, कंशलाल रजक, केहर सिंह, सेवक राम साहू, भुनेश्वर जंघेल पैलीमेटा में अमरसिंह मेरावी, कंशलाल, भुनेश्वर सेन, मोहनू साहू एवं अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *