- सरकार से की मांग, ‘बुनकर के परिवार को 25 लाख मुआवजा और नौकरी दी जाए’
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : बीजेपी विधायक नारायण चन्देल ने आज आर्थिक तंगी में सुसाइड करने वाले बुनकर सुरारी लाल देवांगन के परिजन से गृहग्राम कुरदा जाकर मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. बीजेपी विधायक ने प्रशासन और हाथकरघा से जुड़े कांग्रेस नेता पर सवाल उठाया और कहा कि दुख की घड़ी में भी वे लोग 4 दिन बाद भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे हैं, यह दुर्भाग्यजनक बात है. बीजेपी विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि सरकार को बुनकर सुरारी लाल देवांगन के पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति से बुनकरों को धागा नहीं मिल रहा है और काम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण बुनकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं. सरकार को बुनकरों के हित में फैसले लेने चाहिए, आंदोलन के बाद भी सरकार सजग नहीं हुई है, जिसकी वजह से आर्थिक तंगी में बुनकर को आत्महत्या करनी पड़ गई. आपको बता दें, 9 अक्टूबर को कुरदा गांव के बुनकर सुरारी लाल देवांगन ने 7-8 माह से काम नहीं मिलने से चाम्पा के हुनमान धारा में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. यहां भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय भवानी देवांगन, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू महंत, हेतराम देवांगन, शेखर क्षत्रीय भी उपस्थित थे.