रायपुर वॉच

राजधानी में सतनामी समाज जिंदाबाद के नारा से गूंजा

Share this
  • सतनाम संदेश यात्रा रायपुर के जेल रोड़ स्थित सतनाम सदन से डोंगरगढ़ के लिए शुरू हुई

(वॉच ब्यूरो)/ रायपुर : समाज के विकास के लिए समाज को ऊपर उठाने के लिए मैं पूर्ण प्रयास करता रहूंगा और समाज को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने एवं विकास के लिए बहुत कदमोउठाएं आगे बढ़ाते रहूंगा सतनाम पंथ भारत वर्ष के गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु रूद्रकुमार जी के नेतृत्व में सतनाम संदेश यात्रा का मोटर सायकल, कार के काफिला के साथ निकल चुका है और इसका समापन शाम 5 बजे को डोंगरगढ़ में होगा। इस यात्रा में समाज के लोग गुरु जी का पुष्प वर्षा, आतिशबाजी, मंगल पंथी के साथ जगह जगह स्वागत हो रहा है। यह यात्रा को सफल बनाने में सतनामी समाज के सभी सामाजिक संगठन का समर्थन प्राप्त हो रहा है। सभी को साभार

सतनाम संदेश यात्रा का प्रमुख उद्देश्य

  • 1..समस्त मानव समाज में मानव मानव एक समान,की भावना जागृत करना,,
  • 2..जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर,,हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर,भाई चारे का संदेश देना,,
  • 3..समाज के जन,जन को संरक्षण देना,सामाजिक एकता को मजबूत करना,,
  • 4..समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाना,,
  • 5..समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करना,,
  • 6..बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को प्रसारित करना,,
  • 7..गुरु बालक दास जी के मिशन गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के मदद करने हेतु सामने आने के लिए जन मानस को प्रेरित करना,,,
  • 8..जातिपाति खत्म कर मानवता स्थापित करना,,,
  • 9..अपनें समाज के लोगों में आत्मविश्वास जागृत करना,,,,
  • 10..नशापान,,जुआ शराब से होने वाले आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हेतु,,समाज को जागृत करना,,,
  • 11..निःशुल्क शिक्षा केन्द्र(शिक्षा बैंक),स्थापित करनें के लिए सामाजिक जनों को जागरूक करना,,,
  • 12..स्वरोजगार हेतु व्यवसाय करनें हेतु,,,लोगों को जागरूक करना,,,,
  • 13..सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनीतिक चेतना जागृत करना,,,
  • 14..अपनें हक अधिकार हेतु सविंधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना,,,
  • 15..महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु,उन्हें उच्च शिक्षित करने हेतु,,लोगो को जागरूक करना,, है

यात्रा निश्चित रूप से समाज में नया क्रांति लाएगी इस कार्यक्रम से सतनामी समाज में सामाजिक जागरूकता का सूत्रपात होगा। सतनाम संदेश रायपुर टाटीबंध कुम्हारी होते हुए बीएमवाई भिलाई चरोदा पावर हाउस दुर्ग होते हुए डूंगरगढ़ डूंगरगढ़ की ओर कूच करेगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *