छुईखदान : नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे दिन-ब-दिन सट्टा लिखने वाले नगर के चौक चौराहे एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे सक्रिय होते जा रहे थे जिसे रोकने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए अनेक स्थानो पर रेड की कार्यवाही की गई जहा सट्टा लिखने वालो पर अपराध पंजीबद्ध कर कारवाही किया गया लगातार समाचार पत्र मे प्रकाशित होने के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग स्थानो मे जाकर करवाई की गई खैरागढ़ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री जी सी.पति के निर्देश एवं मार्गदर्शन मे छुईखदान थाना के निरीक्षक शशिकांत सिन्हा द्वारा टीम गठित कर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर के कुछ सट्टा पट्टी लिखने वाले अवैध कारोबारियो पर करवाई किया गया जिसमे बंसी सारथी पिता टीकम सारथी ग्राम कानीमेरा,चंदेल किराना दुकान मे अवैध रूप से सट्टा लिख रहा था संजय तिवारी पिता बावन प्रसाद तिवारी वार्ड क्रमांक 6 गौरव डेली निडस मे सट्टा लिखते पाया गया छुईखदान ,राकेश वैष्णव पिता संतोष दास वैष्णव झुरानदी झुरानदी चौक के हॉटल मे सट्टा लिखते पाया गया ,जितेंद्र कुर्रे पिता संपत कुर्रे लंझियाटोला ,छुई खदान पुलिस द्वारा गठित रेड कार्यवाही टीम ने रंगे हाथो सट्टा पट्टी सहित नगद राशि 31110 रुपये एवं मोबाइल पेन वा सट्टा पट्टी बरामद किए है पकड़े गए अपराधियो के विरुद्ध पुलिस द्वारा अपराध सदर का कृत्य 4(क) सट्टा अधिनियम पाए जाने से अपराध क्रमांक 236/20, 237/20, 238/20, 239/20 धारा 4(क)सट्टा अधिनियम पंजीबद्ध कर सट्टा लिखने वाले एवं खाईवाल पर कड़ी कार्यवाही कर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई
सट्टा लिखने वालो पर पुलिस ने किया कार्यवाही
