रायपुर वॉच

NCB की तर्ज पर अब आमने-सामने बैठाकर ड्रग्स सप्लायरों से होगी पूछताछ, कई रईसजादों के साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों के नाम

Share this

रायपुर, बिलासपुर। कोकीन सप्लाई मामले में शनिवार को दो और सप्लायरों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में इनके पास से कई रईसजादों के साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों के नाम मिले हैं। कोकीन सप्लाई मामले में शनिवार को दो और सप्लायरों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में इनके पास से कई रईसजादों के साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों के नाम मिले हैं। मुंबई में जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ की है, उसी तर्ज पर रायपुर पुलिस ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ करने की तैयारी में है। रायपुर पुलिस आरोपितों को रिमांड में लेगी और उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। कोकीन मामले में अब तक राजधानी पुलिस ने रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने कोकीन के साथ दो युवक श्रेयांस झाबक व विकास बंछोर को पकड़ा था। इन दोनों से पूछताछ और इनकी वाट्सएप चैटिंग के आधार पर नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस ने ड्रग पैडलर आशीष जोशी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर व गौरव शुक्ला हेमू नगर तोरवा बिलासपुर शामिल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त किए हैं। इस तरह कुल 11 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार को पकड़े गए ये दोनों भी बाकी पकड़े गए युवकों के साथ ड्रग्स पैडलर्स के रूप में काम करते थे और राज्य के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। रायपुर से आठ लोगों के नाम: राजधानी पुलिस ने अब तक जो गिरफ्तारी की है, वह दूसरे जिलों से है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस को रायपुर से अब तक आठ लोगों के नाम ड्रग मामले में मिले हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इन्हें कब गिरफ्तार करती है। इसमें बड़े कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। अभिषेक और मिनाहज रिमांड में : कोकीन के काले कारोबार में पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए बिलासपुर के अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड और मोहम्मद मिनाहज मेमन को पुलिस रिमांड पर लिया है। इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीमें पूछताछ में जुटी हैं। इस दौरान पूछताछ में भिलाई से गिरफ्तार आरोपित आशीष जोशी उर्फ आशू ने कारोबार से जुड़े शहर के कई बड़े नाम उगले हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो आशू के मोबाइल से तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। सामने आए नामों से पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ कर सकती है। विकास का साथी है आशीष : मिली जानकारी के अनुसार आशीष जोशी उर्फ आशू एक टाइल्स कंपनी में नौकरी करता है और पूर्व में गिरफ्तार विकास बंछोर का साथी है। आशीष जोशी विकास के लिए ही रायपुर में रहकर काम करता था। अभिषेक के फोन के साथ दफन हो गए कई राज: पुलिस ने अभिषेक शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। विकास और श्रेयांस के पकड़े जाने के बाद पुलिस लगातार अभिषेक की तलाश में जुटी थी। पुलिस को अभिषेक को पकडऩे में सफलता तो हाथ लगी, लेकिन उसने अपने मोबाइल फोन को फार्मेट कर फेक दिया, जिससे कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी।

कोकीन सप्लाई मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार अभिषेक शुक्ला और मोहम्मद मिनाहज मेमन से पुलिस रिमांड में कई जानकारियां सामने आई हैं। कुछ नाम और सामने आए हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी जल्द होगी।
– अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एसपी, क्राइम

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *