मुबंई। मशहूर सिंगर सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि बिग बॉस में शिरकत कर चुकी सपना चौधरी देश ही नहीं विदेशों में भी अपने गानो की वजह से काफी पॉपुलर हैं। सोर्सेज ने कंफर्म बताया है कि देर रात सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। सपना औऱ उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ हैं। सपना चौधरी के गाए गाने तेरी आंख्या का यो काजल..काफी पॉपुलर हुआ था। यूं तो सपना पहले ही देश में अपने गानों और डांस के चलते फेमस थी। लेकिन आंख्या का यो काजल ने उन्हें विदेशों में भी काफी फेमस कर दिया था। बेबाक अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत को शबाना आजमी ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री को नारीवाद और राष्ट्रवाद सिखाया’ सपना चौधरी अपने गानों के बदौलत हरियाणा ही नहीं पूरे देश में काफी फेमस हैं। सपना ने पहले गाने सॉलिड बॉडी र’ ने तहलका मचा दिया था। जिससे वह चंद ही दिनों में हरियाणा की फेमस स्टार बन गई थी। बाहुबली के फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को हुआ कोरोना…अस्पताल में कराया भर्ती सपना चौधरी ने इसके बाद एक के बाद एक धमाकेदार गाने दिए। जिसमें ‘तेरी आख्यां का यो काजल’ चेतक, नजऱ लाग जा गी आदि गाने लोगों को काफी पसंद आए।
- ← लोगों को मिली राहत, 7 माह बाद चौक में लगा सब्जी मार्केट
- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भाई का देहांत, ट्वीट कर दी जानकारी →