प्रांतीय वॉच

उत्तरप्रदेश में बेटिया सुरक्षित नही है जंगल राज चल रहा है : संजय नेताम

Share this
  • हाथरस घटना को लेकर भडके सैकडो कांग्रेस ने मैनपुर में जंगी रैली निकालकर मोदी और योगी सरकार का पुतला जलाया
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : हाथरस में हुई घटना में पीडिता को इंसाफ दिलाने व युपी सरकार के द्वारा मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एंव प्रियंका गांधी के साथ दुव्र्यहार मामले को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा आज सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में दोपहर एक बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में सैकडो कांग्रेसियों ने सत्याग्रह रैली निकाल केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार और उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और दुर्गा मंच के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पुतला को दहन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतला दहन को लेकर झुमा झटकी हुई पुलिस ने जलते हुए पुतला को पानी डालकर बुझाया पश्चात सैकडोें कांग्रेस जनों की रैली लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर में एक सभा के रूप में परिवरित हुआ पहली बार आज कांग्रेस की रैली में सैकडो की संख्या में महिला कार्यकर्ता पहुचे हुए थे, इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समुदाय के 19 वर्षीय युवती के साथ बालात्कार हत्या की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है, वही योगी आदित्य नाथ की भाजपा सरकार ने हाथरस की बेटी के साथ हुई बर्बरता व अत्याचार से भी ज्यादा बर्बरता उत्तरप्रदेश की पुलिस और प्रशासन ने दिखाते हुए पीडित के परिवार के सहमति के बीना आधी रात को की गई अंतिम संस्कार घोर निंदनीय है और समाज के लिए चिंतनीय है, इस घटना की जितना भी निंदा किया जाए कम है, आज कांग्रेस द्वारा हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए यहा आंदोलन किया जा रहा है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की मनमानी हिटलर शाही असंवैधानिक नितियों के विरोध में और पीडिता एंव उनके परिवार के साथ हो रही अन्याय के खिलाफ न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है, आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में पिछले दिनो हुए अमानवीय कृत से पुरा देश शर्मसार है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए उपर से इस मामले में पीडिता के परिजनोें से मिलने जा रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी औ प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया जानालोकततांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कार्यकारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, आदिवासी कांगे्रस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, बनसिंह सोरी ,जन्मजय नेताम, अशोक दुबे, हबीब मेमन,हरिश्वर पटेल,डाकेश्वर नेगी,जिलेंद्र नेगी,सुनील मरकाम,अजय नेताम,डिगेश्वरी सांडे, कमला बाई नागेश,रमुला मरकाम,प्रियंका कपिल,सिरमोतिन नायक,राधा यादव,गूँजेश कपिल,प्रवीण बाम्बोडेे, तनवीर राजपुत, निहाल सिंह नेताम, सामंत शर्मा, नेपाल सोरी रोहित सिन्हा,बंशीलाल मरकाम,बलराम सिन्हा,जगबंधु सिन्हा,हेमन्त नेताम,विशाल सोरी,भानुप्रताप सिन्हा,भुवन यादव,मनोज बघेल,हरचंद ध्रुव ,लोकेश साण्डे,सुंदर विश्वकर्मा, जगदीश नेताम,कलाबाई नेताम,बनसिंह सोरी,,चेतन सोनवानी,कपिल नागेश,अजहर मेमन,इम्तियाज मेमन,नंजिब बेग,जगदीश जगत,महेंद्र नागेश,नूतन मरकाम,यशवंत यादव,डोमार साहू,गंगा बाई नेताम,ललिता बघेल,गणेश नेताम,वीरेंद्र जगत, बिसाहु राम चंदन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *