दीपक साकरे/ डोंगरगढ़ : आदर्श नागसेन बौद्ध विहार के संयुक्त तत्वधान में मनीषा वाल्मीकिहाथरस में दोषियों को फांसी की सजा के संबंध में आज तहसील कार्यालय पहुंचकरयहां स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप एकत्रित होकर बुद्धवंदना कर पीड़िता मनीषा वाल्मीकि को 2 मिनट का मौन धारण रख कर श्रद्धांजलिदिया गया जिसके बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अविनाश भाई जी को ज्ञापनसौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस जिले मेंअनुसूचित जाति की लड़की मनीषा वाल्मीकि के साथ जो दरिंदगी की गई जिसमें उसकी
जीभ काटी रीड की हड्डी को तोड़ा गया जिससे सारा देश शर्मसार हो गया हम सभीअनुसूचित जाति के लोग एवं सारा मानव समाज इस घटना से बहुत ही आहत है महामहिमजी उत्तर प्रदेश सरकार मैं जिस प्रकार से अ .जा / ज .जा /पिछड़ा वर्ग.अल्पसंख्यक महिलाओं पर अन्याय अत्याचार का कहर बढ़ता जा रहा है इस भारत देशमें हम लोग असुरक्षित सा महसूस करने लगे हैं उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता कोएवं महिलाओं को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुचारू ढंग से लागू करने में नाकाम है हो रही है उनके कार्यकाल में हत्याएं बलात्कार अथवा अत्याचारभ्रष्टाचार एवं संगीन अपराध बड़े हैं महामहिम से समाज के लोगो ने गुहार लगाईहै कि पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ ही घटना में शामिल दरिंदों को फांसी कीसजा देने की मांग किया गया है एवं उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करराष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी किया गया है इस अवसर आदर्श बौद्ध विहार केअध्यक्ष मुन्नालाल नंदेश्वर तरुण हथेल अनिल सहारे लक्ष्मण अम्बादे दीपकसाखरे लोकेश इंदुरकर डॉ मनोज गजभिए नलिनी मेश्राम किरण देउरकर अमीन ऊकेसंध्या देशपांडे गरीब गरपायले भीम सेना अध्यक्ष श्री आशीष डोंगरे जी सफाईकर्मचारी के जिला अध्यक्ष श्री संजीव बक्सर जी विशाल करवाड़े बादल सहित आदि लोग उपस्थित थे l
हाथरस मामले में श्रद्धांजलि देकर दोषियों को फांसी देने की मांग बौद्ध समाज ने सौंपा ज्ञापन

