तापस सन्याल/ भिलाई : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा मंत्रालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुआ। साथ ही दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम सेलूद में सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार और मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा उनके आदर्शों, सिद्धांतों, त्याग और बलिदान की याद ताजा करती रहेगी।
सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया
