अनिला सिंह / खैरागढ़ : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर इकाई के द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों को निरस्त करने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. धरना स्थल पर नायब तहसीलदार भूपेन्द्र नेताम को ब्लॉक अध्यक्षद्वय भीखमचंद छाजेड़ व अब्दुल रज् जाक खान की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि हम सभी किसान व आम उपभोक्ता हैं और मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में पेश किये गये तीन बिल यथा किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020, किसान मूल्य आश्वासन कृषि विधेयक 2020 व आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020 सभी बिल किसान विरोधी है. ब्लॉक के सभी कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार की तीनों बिलों का पूरजोर विरोध करते हुये तीनों बिलों को तत्काल वापस लेने राष्ट्रपति से मांग की है. कार्यक्रम का संचालन करते हुये कांग्रेस नेता व नपा सभापति मनराखन देवांगन ने कृषि विधेयक की हकीकत पर प्रकाश डाला और इसे पूरी तरह कृषक विरोधी बताया वहीं हाथरस दुष्कर्म की घटना में अकाल मृत्यु का शिकार हुई मनीषा बाल्मिीकी को कांग्रेसियों ने श्रद्धाजंलि देते हुये मौन धारन कर उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत योगी सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, शहर अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नपा अध्यक्ष श्रीमती मीरा चोपड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब चोपड़ा, प्रदेश सचिव निलेन्द्र शर्मा, सुनीलकांत पांडेय, निलाम्बर वर्मा, जिला प्रवक्ता अनुराग शांंति तुरे, पार्षद व सभापति मनराखन देवांगन, सुमन दयाराम पटेल, सोनू ढीमर, एल्डरमेन सुरेन्द्र सिंह, किरण झा, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, कांग्रेस नेता उत्तम जंघेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जपं सभापति हिमांचल सिंह, श्रीमती दशमत जंघेल, शहर कोषाध्यक्ष जफर उल्लाह खान, शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी, जिला किसान के उपाध्यक्ष दयालु वर्मा, शहर महिला अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आरती यादव, राजेश्वरी अग्रवाल, मोहन वर्मा, महेन्द्र साहू, कोमल वर्मा व युवा नेता मनोहर सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
मोदी सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों को निरस्त करने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
