(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे –जिले में तीन अक्टूबर दो हजार बीस महार समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्रकार के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश के हथरस की घटना पर रोष जताते हुये न्यू बस स्टेण्ड स्थित संविधान निर्मता डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्टेचू के समक्ष समाज के लोग एकत्रित होकर दिवंगत मनीषा के साथ हुये घोर अपराध की निंदा की वा कैंडल जलाकर श्रद्धाँजलि अर्पित की वा उत्तर प्रदेश शासन – प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी।इस घटना से समाज के लोगों मे भारी रोष देखा जा रहा है। श्रद्वाँजलि कार्यक्रम मे समाज के संरक्षक डी एस राम,डी नागेश्वर,आर डी झाड़ी, कोषाघ्यक्ष कैलाश रामटेके ,मधु मोरला, किशोर रामटेके,पेरमानलु चापड़ी सहित महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गेर्श्वरी रामटेके ,सचिव रीना कुमार उपस्थित थे।दिनाँक 02.10.2020 को नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर के नेतृत्व मे महार समाज के युवा संगठन के सदस्यों ने भी रोष जताकर मनीषा को श्रद्वाँजलि दी वा न्याय की गुहार लगाई। युवा संगठन के सदस्यों में विजय मोरला,केशव तोगर,थैलेश झाड़ी,तेनजिंग गोग,बसंत मामड़ीकर,देवेन्द्र कुमार,सुनील झाड़ी,अनिल अल्लूर,सुशील दुर्गम,नीलेश जनगम,सुनील,आकाश,महेश दुर्गम आदि उपस्थित थे।
- ← यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस मामले की CBI जांच कराए जाने के दिए आदेश
- स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से मरीज हो रहे हैं जल्द स्वस्थ । →