प्रकाश नाग/ केशकाल : किसान विरोधी मोदी सरकार द्वारा संसद में पारित किये गए तीन काले कानून को निरस्त करने का ज्ञापन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित प्रारूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया गया है कि मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानून शीघ्र निरस्त करने की कृपा करें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सग़ीर अहमद क़ुरैशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा, एल्डरमेन व विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, श्रीपाल कटारिया, रोहित कटारिया, जितेंद्र गुप्ता सहित प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
केशकाल ब्लॉक कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को निरस्त करवाने हेतु राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
