दुर्ग। संतोष राय कॉमर्स गुरु छत्तीसगढ़ के उन्होंने प्रत्येक शनिवार को 1 शख्सियत और मोटिफिकेशन सेमिनार चाय वीथ राय प्रत्येक शनिवार को आयोजित करते हैं जिसमें इस बार वे भिलाई शहर के यंगेस्ट एवं जुझारू मनीष पांडे जी को आमंत्रित किए मनीष पांडे का परिचय यंगिस्तान की चेयर पर्सन वाह राम जन्मोत्सव समिति यूथ विंग के अध्यक्ष हैं मनीष पांडे पहचान के मोहताज नहीं वह पूर्व कैबिनेट मंत्री वह भिलाई विधानसभा के विधायक प्रेम प्रकाश पांडे जी के पुत्र हैं युथ के सोच के बारे डॉक्टर संतोष राय ने मनीष पांडे जी से प्रश्न पूछे जिस पर मनीष पांडे ने जवाब दिए की युथ बहुत जल्दी कोई भी चीज को ग्रहण कर दें एवं परिवर्तित करने में माहिर है इसी टॉपिक पर शनिवार चाय विथ राय पर चर्चा होगी।
चाय वीथ राय में भिलाई शहर के यंगेस्ट व जुझारू आएंगे मनीष पांडे

