- मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की, पुलिस ने दी समझाइश तो माने परिजन
जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ के पोड़ी गांव में कल खेत में किसान की करंट से मौत हो गई थी. आज पोस्टमार्टम के बाद राछा चौक में शव को सड़क पर रखकर परिजन बैठ गए और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे. सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की समझाइश दी, उसके बाद परिजन शांत हुए. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, पोड़ी गांव में कल मंगलवार को किसान आकाशदीप मनहर की करंट से खेत में मौत हो गई थी. गोठान के फेंसिंग तार में तरंगित बिजली तार टूटकर गिरा था, जिसकी चपेट में किसान आकाशदीप आ गया था, क्योंकि गोठान के फेंसिंग से लगा हुआ किसान का खेत है.
यहां एक दूसरे किसान ने बांस के सहारे बिजली तार खींचा था, जो टूटकर गोठान के फेंसिंग तार में गिरा था, जहां किसान आकाशदीप करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. आज शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद परिजन ने मामले में एफआईआर करने की मांग को लेकर शव को राछा चौक पर सड़क पर रख दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही, तब जाकर परिजन शांत हुए. नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि सड़क पर परिजन ने शव को रखा था और एफआईआर करने की मांग कर रहे थे. उन्हें समझाइश दी गई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद वे शांत हुए और शव को लेकर गए.