पांडुका श्याम नगर : सुरसा बांधा छत्तीसगढ़ प्रदेश की समाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच रायपुर* द्वारा *ग्राम पोंड़ के उभरते युवा कवि खेमराज साहू को साहित्यिक क्षेत्र में कार्यरत रहने पर कलमकार सम्मान से सम्मानित किया गया है। खेमराज साहू कृषक श्री ओमप्रकाश साहू व श्रीमती इश्वरी बाई साहू (मितानिन कार्यकर्ता) के पुत्र हैं। साहित्य के क्षेत्र में विगत डेढ़ वर्ष से लेखन कला में अपना कलम चला रहें हैं इसके पहले उन्हें साहित्य के क्षेत्र में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा 24 अक्टूबर2019 को जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे संगोष्ठी मे *छत्तीसगढ़ी साहित्य में गांधीवाद पर शोध पत्र* से सम्मानित किया गया था। उन्हें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू, रत्नांचल जिला साहित्य परिषद पांडुका गरियाबंद के अध्यक्ष कवि शिक्षक साहू समाज परिक्षेत्र पांडुका के सचिव श्री विरेन्द्र साहू, पुरषोत्तम चक्रधारी, कमलेश कौशिक , शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पोंड़ के पूर्व प्राचार्य व वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में पदस्थ उपसचिव श्री जुगल किशोर अग्रवाल सर,पांडुका भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व गरियाबंद ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती स्निग्धा नरेश शर्मा, पाडुंका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा,भोरमदेव साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री मिनेश कुमार, पोएट्री 36 संस्था राजिम की अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनिता शुभाष देशमुख, सचिव श्री प्रदीप साहू कुंवरदादा, छुरा से कवि मित्र पुष्पराज साहू, ओमकुमार वर्मा, युवराज वर्मा,शशि सिदार, दिव्यांग मित्र पिन्टूराम साहू साहू ,खोवालाल बिसेन, उगेंद्र साहू ग्राम पोड़ के उपसरपंच श्री बुलाकी राम साहू, ग्राम कोकड़ी के उपसरपंच श्री संजू साहू, गरियाबंद के युवा पार्षद श्री वंश गोपाल सिन्हा, छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जगमोहन सेन, व ग्राम पोंड़ के निवासीयों ने बधाई देते हुए हष्र व्यक्त किया।
कवि खेमराज साहू को साहित्यिक क्षेत्र में कार्यरत रहने पर कलमकार सम्मान से सम्मानित
