कोंडागांव/केशकाल : आजादी के 70 वर्ष बाद भी नैशनल हाइवे से महज 2 किलोमीटर दूर तराईबेड़ा अपने ग्राम पंचायत तोषका पँहुचने के लिए भी यंहा के लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है,बड़े शर्म की बात है ग्रामीणों को बहला फुशलाकर कर बड़ी बड़ी चुनावी वादा करने वाली कांग्रेश पार्टी भी बीजेपी की तरह ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है, विकासखंड केशकाल के ग्राम पंचायत तोषकापाल के आश्रित ग्राम तरईबेड़ा आने जाने के लिए सड़क की स्तिथि पूरी तरह से बद्तर है,क्षतिग्रस्त है बरसात के दिनों में यंहा के भोले भाले ग्रमीणों को रोड व अपने ग्राम पंचायत में पँहुचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, राशन ले जाने के लिए भी नदी पैदल ही पार करना पड़ता है,स्कूली बच्चे,हो या कोई ग्रामीण मरीज क्योंकि यंहा इस नाले पर अब तक कोई पुल भी नही बन पाया है, इनके लिए कोई व्यवस्था शासन द्वारा नहीं की गई है, । आज इन्ही मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ मिलकर केशकाल आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के नाम पर केशकाल SDM को ज्ञापन दिया है। जिसमें मुख्य तौर पर जिलाध्यक्ष पितांबर नाग बुध सिंह मरकाम संदीप गावड़े जोगीलाल श्यामलाल नेताम मानकू मरकाम कृष्णा यादव समस्त कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
