परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पटपुरा मैं 65 वर्षीय चतुरगुण पिता वीरसाय उम्र 65 वर्ष की मौत पर परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया है।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक चतुरगुण मझवार पटकुरा मनोहर पतरा निवासी तथा प्रेमचंद पिता के बीच पिछले 3 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच 27 सितंबर की रात लगभग 11:00 बजे प्रेमचंद टोप्पो पिता स्वर्गीय सुतिया चतुरगुण के घर पहुंच गाली गलौज कर रहा था इस दौरान चतुर गुण अपने घर से बाहर निकला बाद इसके प्रेमचंद के द्वारा चतुरगुण को मारने के लिए दौड़ाया गया चतुरगुण भागते हुए अपने घर के मुख्य द्वार के समीप गिरने से सर में चोट लगने की वजह से चतुर गुण की मौत हो गई घटना की जानकारी कुन्नी पुलिस चौकी को दी गई है। कुन्नी पुलिस चौकी मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में पोता अमर साय तथा पुत्र नेजर से मिली जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर की रात 11:00 बजे प्रेम चन्द्र टोप्पो गाली गलौज करते हुए घर के बाहर लगे लकड़ी के ठेके को तोड़ फोड़ रहा था इस दौरान 65 वर्षीय चतुर गुण मझवार घर से बाहर लघुशंका के लिए निकला बारिश के प्रेमचंद टोप्पो के द्वारा उसे दौड़ाया चतुर गुण भागते हुए अपने घर की ओर आ रहा था इसी दौरान अपने घर के मुख्य द्वार के पास गिरकर सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई। परिजनों ने प्रेमचंद पर हत्या का आरोप लगाया है तथा न्याय दिलाए जाने की मांग भी की गई है।