रायपुर। चुनाव आयोग ने विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों की घोषणा कर दी है। इनमें छत्तीसगढ़ की मरवाही समेत गुजरात, झारखण्ड और मध्यप्रदेश की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिए 3 नंबर को मतदान होगा। इसमें बिहार की वाल्मिकी नगर संसदीय सीट पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नंबर को मतगणना होगी।
मरवाही में 3 नंबर को मतदान, 10 को नतीजे

