कांकेर : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुधावा बांध में मोटर बोटिंग शुरू किया जायेगा, बांध के आसपास गार्डन भी विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कलेक्टर श्री के.एल.चौहान और वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी.एम. ने आज दुधावा बांध पहुंचकर वहॉ मोटर बोटिंग शुरू करने के संबंध में कार्य योजना बनाने के लिए विचार विमर्श किया तथा उनके द्वारा मोटर बोटिंग शुरू करने के लिए उपयुक्त स्थल का अवलोकन भी किया गया। मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दुधावा जलाशय में स्थापित किये गये मत्स्य केज का अवलोकन भी उनके द्वारा किया गया। उक्त केज में तेलपिया एवं पंगेसियस प्रजाति का मछली पालन किया जा रहा है, जिसकी उनके द्वारा सराहना की गई। जलाशय में स्थित फ्लोटिंग हाऊस का भी उन्होंने अवलोकन किया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.आर वैष्णव, मछली पालन विभाग के सहायक संचालक बीना गढ़पाले, मनोज जैन, जनपद पंचायत नरहरपुर के उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।
दुधावा बांध में शुरू होगा मोटर बोटिंग

