राजनांदगांव । शहीद भगत सिंह की जयंती पर गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में आज अनेक युवाओं ने राजनांदगांव बल्ड बैंक में रक्तदान किया । शहीद भगत सिंह ने हमारे देश को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया । आज युवा उनको याद करते हुए उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर लगाकर भावपूर्ण श्रद्धाजली अर्पित की । इस रक्तदान शिविर में अमनदीप सिंह, जयदीप सिंह, भवनीत सिंह, मोनू ठाकुर और अनेक युवा उपस्थित थे।
- ← इंद्रावती बचाओ अभियान की पेड़ बचाओ मुहिम को महापौर ने अपना समर्थन दिया
- उध्दार समिति द्वारा सुरक्षाबलों को राशन दिया गया →