प्रांतीय वॉच

उध्दार समिति द्वारा सुरक्षाबलों को राशन दिया गया

Share this
अर्जुन्दा : नगर हमारे नगर में आज कोरोना का संक्रमण अपना पंख तेजी से पसार रहा है क्या आम क्या खास सबको अपनी गिरफ्त में ले रहा है चारों ओर लोग भयभीत है सुरछित रहकर अपनी दिनचर्या के कार्य निपटा रहे है इस महामारी ने लोगो की सुरक्षा करने वाले चौबीसों घण्टे सेवा में तैनात रहकर अपनी जान की बाजी लगा देने वाले पुलिस कर्मियों को भी नही छोड़ा पुलिस थाना अर्जुन्दा का आधे से ज्यादा कर्मचारी कोरोना से ग्रसित हो गए सबको स्वास्थ्य लाभ हेतु क्वारन्टीन में रखा जा रहा है थाने को बद कर अस्थाई रूप से थाने को ग्राम टिकरी के शाला भवन में सन्चालित किया जा रहा है अर्जुन्दा टिकरी के बुद्धिजीवियों ने एक उद्धार नामक जनसेवी एवम स्वयम सेवी नामक संस्था का निर्माण किया है जिसका उद्देश्य हर प्रकार से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना है समिति के लोगो को जब पता चला कि हमारी सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले जवान संक्रमित होकर बैरक में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे है उद्धार समिति के संस्थापक प्रवीण लोनहारे ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया और मदद हेतु पहल की सभी दान दाताओ ने अपनी अपनी ओर से पन्द्रह दिनों के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जिसमे चावल दाल अचार सोयाबीन बड़ी तेल हल्दी मिर्च धनिया साबुन मालिश टेल शक्कर चायपत्ती श्रीमती पुष्पा चौधरी द्वारा स्वयम के हाथ सेनिर्मित मास्कआदि सभी आवस्यकता की वस्तुएँ अस्थायी थाने में जाकर थाना प्रभारी को सौंपा उद्धार नामक संस्था हर पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए कृतसंकल्पित है थाने पहुँचकर सामग्री समर्पित करने वालो में नगर पंचायत अर्जुन्दा के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन पार्षद अशोक देवांगन संस्थापक प्रवीण लोनहारे  हरिसेवाक मेश्राम दिलेसर साहू दुलेस्व्रर दिगेन्द्र साहू वामन साहू पत्रकार श्रीमती पुष्पा चौधरी नगर पंचायत अर्जुदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *