प्रांतीय वॉच

इंद्रावती बचाओ अभियान की पेड़ बचाओ मुहिम को महापौर ने अपना समर्थन दिया

Share this
आज सुबह जब इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों को सूचना मिली कि पुराने बस स्टैंड में निर्मित  कॉम्प्लेक्स के सामने के 100 वर्ष से भी पुराने बरगद के पेड़ को काटने की तैय्यारी की जा रही है, तो सदस्यों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौक़े पर पहुँच मुआयना किया। सदस्यों ने बात को सही पाया और देखा कि पेड़ की कुछ शाखाओं को काटा जा चुका है।
अभियान के सदस्यों में तत्काल इसका हर हाल में विरोध करना तय किया और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए दोपहर एक बजे पेड़ के सामने धरना प्रारम्भ कर दिया। अभियान के सदस्यों को वहाँ से गुज़रते नागरिकों ने  भी समर्थन दिया और ऐसी कार्यवाही की निंदा की।वहीं दूसरी ओर जगदलपुर नगर निगम महापौर श्रीमती सफिरा साहू को जब इस घटना और इसके विरोध में हो रहे धरने की जानकारी मिली तो वे स्वयं वहाँ पहुँच गई। महापौर ने धरनारत सदस्यों से मिली और उनके पक्ष को सुना। अभियान के सदस्यों की भावना की तारीफ़ करते हुए उन्होंने घोषणा की कि इस पेड़ को काटने नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर एवं आयुक्त महोदय से चर्चा कर यहाँ चबूतरा निर्माण किया जाएगा । सिर्फ़ इसी पेड़ को नहीं बल्कि शहर के विकास के लिए जो भी पुराने  पेड़ है उनको सुरक्षित रख विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा । महापौर की घोषणा का उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। महापौर यहीं नहीं रुकी बल्कि आगे बढ़कर अपने हाथों से उस विशाल और प्राचीन बरगद  पेड़ को रक्षा सूत्र बांधा। महापौर ने इंद्रावती बचाओ अभियान के कार्यों की प्रशंसा करते की महापौर के इस कदम से इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। सभी में महापौर की भूरी भूरी प्रशंसा की। आज के सम्पूर्ण घटनाक्रम में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने पर्यावरण प्रेम के प्रति सकारात्मक संदेश क्षेत्र की जनता को दिया जिसे महापौर ने स्वयं अपना समर्थन प्रदान किया। आज के विरोध प्रदर्शन में इंद्रावती बचाओ अभियान के दशरथ कश्यप, संपत झा, डॉ सतीश जैन, रमेश श्रीवास्तव, रत्नेश बेंजामिन, मनीष मूलचंदानी, रोहित बैस, अमर झा, अनिल लूँकड, रोशन झा, रोहित आर्य, रणजीत चक्रवर्ती, विरेंद्र महापात्र, ब्रिजेश दास सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। सहयोग हेतु अभियान ने महापौर और अन्य सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *