(गंडई ब्यूरो) मयंक सुराना | छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भरण पोषण के लिये स्वेक्षानुदान राशि की मांग की है संघ के जिलाधयक्ष प्रकाश वैष्णव ने बताया की गत 8 माह से लोक कलाकारो के पास कोई काम नहीं है कोरोना वाइरस महामारी एवं लॉकडाउन के कारण कलाकार अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे है इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल दास मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, एवं गृह मंत्री को ग्यारह सूत्री मांग का ज्ञापन शौपकर क्षेत्र के विधायको के द्वारा कलाकारो को स्वेक्षानुदान राशि प्रदान करने की बात की है।
लोक कलाकारो ने की सीएम से राशि की मांग

