- दो माह पूर्व हाथियों द्वारा फसल रौंदने के बाद नही मिला किसानो को फसल क्षति का मुआवजा
मैनपुर : उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के मैनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिन्दौला, फरसरा, कोयलीबेड़ा, लेड़ीबहार के किसानो की खड़ी फसल को विगत दो माह पूर्व हाथियों के दल द्वारा रौंदे जाने के बाद उस क्षेत्र के किसान वन विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे है। विगत 2 महीना पूर्व मैनपुर वन परिक्षेत्र के गांव छिदौंला, फरसरा, लेडीबहार, कोयलीबेडा ग्राम क्षेत्र मे रात को हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के मकान व फसलों को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया था। ग्रामीणो द्वारा मकान सहित फसलो के नुकसान होने की जानकारी वन विभाग को देते हुए मुआवजे हेतु आवेदन भी संबंधित कार्यालय मे जमा किया था लेकिन पीड़िता के मकान क्षतिग्रस्त का ही मुआवजा दिया गया है। जिन किसानों के फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया था उन लोगों को फसल क्षतिपूर्ति राशि अभी तक नहीं दिया गया है जिसके कारण पीड़ित किसान बेहद परेशान हैं। इस संबंध में पीड़ित किसान रोहित नायक ने बताया कि हमारे इलाकों में हाथियों का झुंड आकर दो माह पूर्व किसानों के खेतों को रौंदते हुए खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया था जिसका प्रकरण तैयार करके संबंधित वन परिक्षेत्र कार्यालय मैनपुर में जमा किया गया लेकिन अभी तक 16 किसानों का फसल क्षतिपूर्ति राशि नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण पीड़ित किसानो ने फसल मुआवजा की राशि का मांग विभाग से कर रहे है।
इस संबंध मे वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल साहू ने चर्चा मे बताया कि हाथियों द्वारा फसलो को नुकसान पहुंचाने के बाद सभी प्रभावित किसानो को मुआवजा दिया जा रहा है और जो बचे हुए है उनका प्रकरण बनाकर भेजा जा चुका है आने वाले दिनों मे किसानो का फसल क्षति के बाद मुआवजा मिल जायेगा।