प्रांतीय वॉच

सात युवकों ने मिलकर एक की हत्या, चार ने किया सरेन्डर, तीन फरार

Share this
राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र  स्थित फल सब्जी मंडी के समीप बीती रात गोल्डी मरकाम  की  सात युवको ने मिलकर एकराय होकर हत्या की है। वही  मृतक का साथी एक युवक प्रतीक ताम्रकार   गंभीर रूप से घायल है । घायल प्रतीक को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।  डीएसपी रुचि वर्मा  ने इसकी पुष्टि  करते हुए बताया कि जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश व लेनदेन के  विवाद के चलते सात  युवको ने मिलकर इस  जघन्य हत्याकांड को  प्लान कर अंजाम दिया है।  इस वारदात के बाद 7 आरोपियों मे से 4 युवकों  ने  बंसतपुर थाना मे जाकर सरेडर किया है ।अन्य 3 आरोपियो की तलाश पुलिस कर रही है। बसंतपुर पुलिस को आरोपी द्वारा  दिये गये बयान के अनुसार गोल्डी मरकाम उम्र 27  वर्ष  निवासी उम्र  27 वर्ष  निवासी राजीव नगर ,प्रतीक ताम्रकार,कौरिनभाठा उम्र 27 वर्ष मुकेश गेंडरे फिरतीन मंदिर एवं एक अन्य साथी  नयी गंज मंडी के पीछे हिस्से में बैठकर पार्टी कर रहे थे। तभी वहां सातो आरोपी राजा निकोसे, पिता कैलाश निकोसे उम 25 वर्ष  निवासी फिरतीन मंदिर  राजीव नगर, राजनांदगांव ,पंकज यादव, पिता अश्ववनी यादव उम्र  26 वर्ष  फिरतीन मंदिर के पास राजनांदगांव विष्णु राजपूत पिता सुरेश राजपूत निवासी फिरतीन मंदिर के पास  राजनांदगां,खेमचन्द  देवांगन पिता मेहतर देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी कौरिनभाठा, अपने साथियो छीन यादव उर्फ  प्रथम यादव, विकास वैष्णव,   नानू उर्फ  कामेश यादव के साथ पहुंचे। मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद चल रहा था।  विवाद इतना बढ़ा कि राजा निकोसे और उसके साथियों ने गोल्डी मरकाम और प्रतीक ताम्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।  वही गोल्डी के दो दोस्त मुकेश गेंडरे और एक अन्य साथी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। गोल्डी मरकाम को  जिला मेडिकल  कालेज अस्पताल बसंतपुर लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई । वहीं एक युवक प्रतीक ताम्रकार बुरी तरह से घायल हो गया है।जैसे ही यह सूचना मिली कि गोल्डी मरकाम के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और उसकी अस्पताल में मौत हो गई है । यह सुनकर  मोहल्ले की आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की कार को आग के हवाले कर दिया। जिस वार्ड में मृतक रहता है ।उसी वार्ड में आरोपी का भी निवास है। वार्ड में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है ।पुलिस वार्ड में शांति बनाए रखने के लिए रात से ही बल को तैनात कर रखाहै।कार मे आग लगाने व तनाव की सूचना मिलते ही  एसपी डी श्रवण पुलिस अधिकारियो के साथ दल बल सहित पहुंचेऔर माहौल को शांत कराया । बंसतपुर थाना प्रभारी रुचि वर्मा  ने बताया कि सभी चारो आरोपियो के विरुद्ध  भादवि की धारा147,148,148,149,302,307 कायम  कर गिरफ्तार किया गया है और उन्हें  सीजेएम न्यायालय में  पेश कर जुडीशियल रिमान्ड पर लिया गया है। अन्य तीनो आरोपियो की तलाश जारी है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *