- कुलपति के नाम पर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
- परीक्षा शुल्क वापसी के लिए सौंपा ज्ञापन
- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन- नगर मंत्री
डोंगरगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना वर्ष से ही छात्र हित और राष्ट्र हित हेतु तत्पर रहा है और आज कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के समय में विद्यार्थियों की रक्षा हेतु तत्पर है क्योंकि वर्तमान समय में पूरा देश भी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है जिससे शिक्षा जगत भी अछूता नहीं रहा है जिस कारण विश्व विद्यालय का वार्षिक कैलेंडर भी प्रभावित हुआ है चूंकि महाविद्यालय द्वारा छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से हो रही है और परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का अतिरिक्त व्यय छात्रों को स्वयं वहन करना पड़ रहा है जिनसे उन पर इसका अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है जिस विषय पर आज दिनांक 24 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोंगरगढ़ इकाई द्वारा शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय के नाम महाविद्यालय छात्र छात्राओं का परीक्षा शुल्क जल्द से जल्द वापस करने हेतु ज्ञापन सौंपा है इस दौरान बादल सिंह, कौशल महोबिया, पूर्वा समर्थ, अमन नामदेव, शुभम अग्रवाल, डीकेस साहू, पुष्प तराने, रंजीत यादव, सोनल तिवारी, विकास महोबिया, कुश मालेकर, मंजीत यादव, अभिषेक देवांगन, कैलाश मेश्राम, रूपाली फुले, विजित विजयवार, साक्षी शर्मा सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित हुए।