देश दुनिया वॉच

वेबली स्कॉट ने सियोल से किया समझौता, हरदोई के संडीला में लगेगी फैक्ट्री, बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर

Share this

लखनऊ : हरदोई का संडीला का नाम सुनते ही मुंह में लड्डू की मिठास सी घुल जाती है. यहां के लड्डुओं की देश से लेकर विदेश तक मांग है. लड्डुओं से मिली पहचान के बीच संडीला को अब एक और नई पहचान मिलने वाली है. अब यहां पर ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर बनेगी. इसके लिए ब्रिटेन की कंपनी ने लखनऊ की एक कंपनी से समझौता किया है. ब्रिटेन की मशहूर वेबली एंड स्कॉट कंपनी ने लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटे से समझौता किया है और नवंबर से ये कंपनी अपना उत्पादन शुरू करेगी. कंपनी की पहली यूनिट हरदोई के संडीला में लगेगी, जो लखनऊ से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है. शुरुआत में कंपनी .32 रिवॉल्वर का निर्माण करेगी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए वेबली एंड स्कॉट कंपनी के को-ऑनर जॉन ब्राइट ने कहा कि नई यूनिट में हम पिस्तौल, एयरगन, शॉटगन और गोला-बारूद का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने विशाल बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने का फैसला किया है. जॉन ब्राइट ने कहा कि हमने 2018 में सियाल परिवार के साथ मिलकर व्यवसाय का विस्तार करने का मन बनाया. हमें 2019 में भारत में हथियारों के निर्माण का लाइसेंस मिला. पहले चरण में 1899 के मार्क आईव्ही .32 पिस्तौल के मूल डिजाइन का उपयोग भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा. वेबली एंड स्कॉट कंपनी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संडीला में फैक्ट्री को बनाने के लिए इंग्लैंड से 15 विशेषज्ञों की एक टीम आएगी. इस फैक्ट्री का निर्माण चार महीने में पूरा करने की योजना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *