प्रांतीय वॉच

किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान

Share this
  • पंप कनेक्षन विद्युतीकरण के अंतर्गत इस वर्श पाटन सबडिविजन के 71 किसान हुए लाभान्वित
दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा प्रदान करने के उद्देष्य से पंप के लिए विद्युत कनेक्षन देने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी तारतम्य में वर्श 2019-20 में पाटन सबडिविजन के ग्राम लोहरसी, जांमगांव(टी), अमेरी, नारधी, उफरा, झींट, औंधी, आमापेंडरी, भांठागांव, अमलेष्वर, जमराव, पाहंदा, फुण्डा, अरसनारा, तरीघाट, भनसुली, तेलीगुण्डरा, खुड़मुड़ा, घुघवा, कोपेडीह, मगरघटा, अमलीडीह एवं देवादा के 71 किसानों के पंप को विद्युत कनेक्षन प्रदान किया जा चुका है। सभी कनेक्षन मीटर लगाकर चालू भी किये जा चुके हैं। ग्राम जांमगांव के किसान मंडेघर देवार ने बताया कि पहले अल्पवर्शा, खंडवर्शा, सूखा एवं अकाल जैसी समस्याओं के कारण खेती-किसानी में बहुत नुकसान होता था इसलिए हमने अपने खेत में बोर खुदवाकर पंप के लिए स्थायी विद्युत कनेक्षन के लिए आवेदन किया। विद्युत कंपनी की सजगता से पंप कनेक्षन मिल गया है। अब सूखे की चिंता नहीं सताती। पंप कनेक्षन मिल जाने से निष्चित रुप से खेती-किसानी में फायदा होगा। राज्य षासन का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम लोहरसी के श्री बहोरिक राम बंजारे कहते हैं कि षासन ने पंप कनेक्षन में सहायता देकर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। यह किसानों के हित में एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की उचित व्यवस्था हो जाने के कारण अब किसान धान के अलावा अन्य फसलें भी उगा सकेंगे, इससे किसान आर्थिक रुप से भी समृद्ध होंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने कहा कि षासन के रीति-नीति के अनुरुप नये कृशि पंपों का ऊर्जीकरण जल्द से जल्द करने और ऊर्जीकृत पंपों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विद्युत कंपनी हमेषा तत्पर है, जिससे कि किसानों को कृशि कार्य हेतु पर्याप्त पानी मिल सके।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *