देश दुनिया वॉच

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया दुव्र्यवहार का आरोप, पीएम से लगाई न्याय की गुहार

Share this
  • डायरेक्टर बोले- यह बस शुरुआत है…

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई कि वह डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कदम उठाएं. पायल घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा था, अनुराग कश्यप ने बुरी तरह से मुझ पर खुद को थोपने की कोशिश की. नरेंद्र मोदी जी कृप्या कदम उठाएं, और देश को इस क्रिएटिव आदमी के पीछे छीपे दानव को दिखाएं. बॉलीवुड एक्टर ने अनुराग कश्यप को कहा क्रढ्ढक्क, तो डायरेक्टर बोले- यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए…बॉलीवुड एक्टर ने अनुराग कश्यप को कहा क्रढ्ढक्क, तो डायरेक्टर बोले- यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए… अनुराग कश्यप ने बताया आखिर क्यों बॉलीवुड सुशांत केस की जांच पर चुप थाअनुराग कश्यप ने बताया आखिर क्यों बॉलीवुड सुशांत केस की जांच पर चुप था पायल घोष ने आगे लिखा, मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकती है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद करें. पायल घोष के इस ट्वीट के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी हंगामा हो रहा है. अब हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. देर रात उन्होंने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है । मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार ।आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी । या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियाँ जिनके साथ मैंने काम किया है , या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं , या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस , अकेले में या जनता के बीच क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं अनुराग कश्यप ने आगे लिखा,यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतेज़ार है. अनुराग कश्प ने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए हैं. और अपने खिलाफ लगे इन सभी आरोपों का खंडन किया है. अनुराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं. ना तो कभी किसी कीमत पे बर्दाश्त करता हूं. बाकी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी. अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, पायल घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनुराग पर बेहद ही गंभीर आरोप लगा रही हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *