प्रांतीय वॉच

क़ेन्द्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी : रणजीत सिंह चन्देल

Share this
गण्डई पंडरिया : प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री रणजीत सिंह चन्देल ने कहा है कि मोदी सरकार खेती- किसानी से जुड़े लोगों का शोषण करना चाहती है इसलिए संसद में वह किसान विरोधी विधेयक लेकर आयी है लेकिन यह विधेयक कानून नहीं बने इसके लिए हमारे कांग्रेस पार्टी तथा सभी विपक्षी दलों एवं गांव-गांव मे किसानों को एकजुट होकर काम करना चाहिए।
प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री रणजीत सिंह चन्देल ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस विधेयक को कानून बनने से रोकने के लिए कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के अलावा गांव-गांव में किसानोंको हर हाल में एक साथ खडा होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस विधेयक में जो प्रावधान किए गये हैं वह कानून का हिस्सा नहीं बने।
चंदेल ने कहा कि कानून का जो प्रारूप तेयार किया गया है वह किसानों के लिए घातक है और कांग्रेस तथा अन्य दलों को किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हर दल को तय करना है कि वह किसानों के साथ खडे हैं या उस भारतीय जनता पार्टी के साथ खडी है जो किसानों का जीना मुश्कित कर रही है।
प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री ने खाद्य सुरक्षा को देश के नागरिकों के लिए आवश्यक बताया और कहा कि इसको मजबूत करने की जरूरत है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सरकारी खरीद तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को उन्होंने इस व्यवस्था का आधार स्तंभ बताया और कहा कि मोदी सरकार इन तीनों पर हमला कर रही है और इसे रोकने के लिए विपक्षी दलों  के अलावा किसानों को एकजुट होना चाहिए।
जनपद पंचायत छुईखदान कृषि स्थाई समिति के सभापति संजू सुधा सिंह चन्देल ने  किसान संबंधी कानून को लेकर  केन्द्र सरकार पर हमला किया और कहा “किसानों के लिए ये कठिन समय है। सरकार को एमएसपी व किसानों की फसल खरीद के सिस्टम में इस समय उनकी मदद करनी चाहिए थी लेकिन हुआ उसके ठीक उल्टा। भाजपा सरकार अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए ज्यादा आतुर दिख रही है। वो किसानों की बात तक नहीं सुनना चाहती।”
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *