खपराडीह : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज ग्राम खपराडीह में आदिवासी विचार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कांग्रेस ,बीजेपी की सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में चाहे बीजेपी की सरकार रही हो या कांग्रेस की आदिवासी समाज को कुचलने का काम किया है। हमारी संस्कृति हमारी जल जंगल जमीन छीन कर हमारे आदिवासी भाइयों को जबरन नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर कराता है या फिर जेल में ठूंस दिया जाता है जगदलपुर जेल में 1000 कैदी रखने की व्यवस्था है जिसमें बेगुनाह लोगों को जबरन गिरफ्तार कर 1700 लोगों को जानवरों की तरह रखा है। कांग्रेस बीजेपी की सरकार में एससी एसटी ओबीसी के लोगों को कभी उनको संवैधानिक अधिकार नहीं मिल सकता हमारे लोग कांग्रेस बीजेपी में जाकर विधायक मंत्री नेता तो बन जाएगा लेकिन कभी भी अपने समाज हित के लिए आवाज नहीं उठा पाएंगे। कांग्रेस बीजेपी के लोग चाटुकारिता गुलाम बनाने का काम करता है। आज बहुजन समाज पार्टी में जूड़कर हम अपने महापुरुषों के द्वारा किए गए योगदान को जाने हैं हम अपने दादा परदादा पूर्वजों का पूजा करते हैं। और यही हमारा महापुरुष ,भगवान है। बसपा में हमें बोलने की पूरी तरह से आजादी है किसी अन्य पार्टियों की तरह बसपा झूठी घोषणा पत्र जारी नहीं करते, बहुजन समाज पार्टी का घोषणा पत्र भारतीय संविधान है। भारतीय संविधान से बड़ा घोषणा पत्र कोई नहीं बना सकता। बसपा की सरकार बनी तो पूर्ण रूप से भारतीय संविधान लागू किया जाएगा। और आप इस देश के शासक बनोगे। वही अधिवक्ता राजकुमार पात्रे ने एनआरसी एनपीआर सीएए को काला कानून बताते हुए कहा यह कानून से एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी को हमारे ही देश से बेदखल करने के लिए बनाया गया है। एनपीआर का फॉर्म लेकर कोई अधिकारी आपके घर आता है तो कोई यह फॉर्म नहीं भरना। इस अवसर पर बसपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सदानंद मारकंडे , पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी दूज राम बौद्ध, जिला अध्यक्ष डेरहा डेहरिया बसपा नेता अमर मंडावी, नीलकंठ ध्रुव, पवन ध्रुव, कृष्ण ध्रुव, तुलसीराम ध्रुव, सतीश मनहरे, रतिराम टंडन, आजाद कौशल, पीलाराम बंजारे, राधे घृतलाहरे, जिनेंद्र भारती, एवं आदिवासी समाज का राय पंच सहित लोग उपस्थित रहे।
बसपा ने आदिवासी विचार सम्मेलन कार्यक्रम का किया आयोजन

