- शांतिपूर्वक प्रेस क्लब का बैठक और चुनाव आज संपन्न हुआ
रतनपुर : नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज रतनपुर प्रेस क्लब का बैठक दोपहर में रखा गया था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक ली गई व नवीनीकरण को लेकर चर्चा हुई वही ग्रामीण अंचल में पत्रकारों को समाचार संकलन के दौरान आने वाले समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई जहां पर इस बैठक में पत्रकारों ने अपना अपना सुझाव दीया
जिसके पश्चात रतनपुर प्रेस क्लब का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ
बताया जा रहा है कि आज रतनपुर प्रेस क्लब का बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रतनपुर में रखा गया था जहां पर इस बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने रतनपुर प्रेस क्लब की नवीनीकरण को लेकर चर्चा किया, वही पत्रकारों को समाचार संकलन के दौरान आने वाले समस्याओं के बारे में सभी ने अपनी अपनी सुझाव दिया जिसके पश्चात रतनपुर प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न कराया गया
जिसमें राकेश चौहान ,विजय दानिकर को संरक्षक बनाया गया वही सर्वसम्मति से उपस्थित सभी पत्रकारों ने शिवम सिंह राजपूत को तीसरी बार रतनपुर प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया जबकि शेखर बैशवाडे़, राजू यादव को उपाध्यक्ष ,विजय साहू सचिव, शुभम श्रीवास सह सचिव, मनोज निषाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया वही रविंद्र गढे़वाल, सुरेश कश्यप, संतोष साहू ,रामचंद्र साहू ,जितेंद्र साहू, महेश सूर्यवंशी, सुंदर दास को सदस्य बनाया गया,जहां पर रतनपुर प्रेस क्लब का बैठक और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआll