जगदलपुर : बस्तरवासियों को बुधवार को 7 नई एंबुलेंस की सौगात मिली है, जिनमें से 6 एंबुलेंस एडवांस है. इनमें लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा है. इन्हें कोरोना काल को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इसके अलावा एक 112 एंबुलेंस भी बस्तरवासियों को मिली है. बुधवार को बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम की उपस्थिति में महारानी अस्पताल के महिला स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर 7 नई एंबुलेंस को रवाना किया है.
बस्तर में लंबे समय से हो रही थी एंबुलेंस की मांग
नए एंबुलेंस के शुभारंभ के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कार्य में बहुमूल्य सेवा देने वाले फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स यानी महिला सफाई कर्मी रेणुका ठाकुर, गुनमनी कश्यप, जैकलिन दान और कंचन नाग ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गौरतलब है कि बस्तर जिले में संजीवनी 108 एंबुलेंस के कबाड़ होने के बाद बस्तर में चरमराई स्वास्थ्य सुविधा को लेकर ETV भारत ने खबर चलाई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने बस्तर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से बुधवार को बस्तर के लोगों के लिए 7 नए एंबुलेंस मुहैया करवाए हैं.