देश दुनिया वॉच

मशहूर अभिनेता परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष

Share this

नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) का अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने परेश रावल को एनएसडी (NSD) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह जाने-माने राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रख्यात कलाकार परेश रावल को महामहिम द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर अपने नए चेयरमैन को बधाई दी गई है। एनएसडी ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं।’बता दें कि पद्मश्री से सम्मानित अभिनेता परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवॉर्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *