देश दुनिया वॉच

सुशांत केस : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल पहुंची रिया चक्रवर्ती

Share this

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 85 दिन से अधिक बीत चुके हैं. सीबीआई 20 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के पिता की ओर से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को इस केस में आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान इस मामले में ड्रग का एंगल भी उभरा है. ड्रग के मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगातार तीन दिनों की पूछताछ के बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया. मंगलवार को दायर एनसीबी की रिमांड अर्जी में, शीर्ष ड्रग्स विरोधी एजेंसी ने आरोप लगाया रिया और उनका भाई शोविक एक ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य थे. 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रिया को मुंबई के भायखला जेल में रखा जाना है. पुलिस रिया को लेकर भायखला जेल पहुंच गई है.

इससे पहले मंगलवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए लगातार तीसरे दिन समन किया था. उनकी हिरासत के बाद सतीश मानशिंदे की अगुवाई वाली रिया की कानूनी टीम ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की यह कहते हुए आलोचना की थी कि चूंकि उन्हें एक ड्रग एडिक्ट से प्यार था, इसलिए एक अकेली लड़की को परेशान किया जा रहा है.

मानशिंदे ने कहा, ‘केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एक अकेली औरत को महज इस वजह से परेशान किया जा रहा है क्योंकि उन्हें एक ऐसे इंसान से प्यार था जो खुद ड्रग एडिक्ट था और मुंबई के पांच जाने-माने मनोचिकित्सकों की देखरेख में पिछले कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहा था और जिसने अवैध दवाओं व ड्रग्स के इस्तेमाल के चलते बाद में सुसाइड कर लिया.’

सुशांत मामले में ड्रग कनेक्शन ?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि दस्तावेजी सबूतों के साथ अभिनेत्री ने स्वीकार किया है कि वह ऐसे ड्रग पैडलर्स के संपर्क में थीं, जो बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों, जिनमें जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता शामिल हैं, उन्हें ‘बड्स’ (क्यूरेटेड मारिजुआना) की आपूर्ति कर रहे थे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *