रायपुर : रायपुर से एक बढ़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी के गोलबाजार में स्थित बंजारी मंदिर के पास मूर्ति दुकान सहित 4 दुकानों में भीषण आग लग गई है। वहा के स्थानीय लोंगो के द्वारा आग को काबू पाने की कोशिश की गई। साथ ही दमकल की 2 गाड़ी मौके पर मौजूद रही। आग किस कारण से लगी है अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से किसी भी को कोई भी प्रकार से हताहत नहीं हुई है।
\जानकारी के मुताबित, घटना गोलबाजार बंजारी मंदिर के पास स्थित मूर्ति दुकान की है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त सभी दुकानें बंद थीं। आग की सूचना पर दुकान मालिक सहित सभी व्यापारी मौके पर पहुंच गए। आग आस-पास की 4-5 दुकानों तक फैल गई। सूचना पर मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रही हैं।