रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी भवन मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में शासकीय काम-काज सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए उन्होंने सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव आरपी मंडल को सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर दोनों भवनों में जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
कर्मचारियों ने की थी भवन बंद करने की मांग
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं. रायपुर के इंद्रावती भवन (मंत्रालय) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना से तीसरी मौत हो गई है. इंद्रावती भवन में कोरोना से हुई मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ दिनों पहले सरकार से इंद्रावती भवन में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. साथ ही भवन को कुछ दिनों के लिए बंद करने की भी मांग की थी.