प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

राज्य में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन…होम आइसोलेशन में तीन बीएचके की अनिवार्यता खत्म

Share this

रायपुर : राज्य में अब लॉकडाउन नहीं होगा। कलेक्टर परिस्थितियों के आधार पर कंटेनमेंट घोषित कर इलाकों को सील कर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार ने कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण पर मैराथन बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसकी रोकथाम के उपायों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनसे सुझाव लिए। उन्होंने मंत्रियों एवं अधिकारियों से कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनसामान्य विशेषकर मरीजों के मन में भय का वातावरण बन गया है, इसे दूर करने लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कोरोना के मरीजों के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है। अभी संक्रमण का पीक पीरियड है। ऐसी स्थिति में हमें बिना थके, बिना रुके इस लड़ाई को जीतना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य एवं सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त प्रयास से कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त करने में हम जरूर सफल होंगे। कोरोना के मरीजों के बेहतर उपचार के लिए जिला स्तर पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप जिला स्तर पर स्थित निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। उन्होंने निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दर का निर्धारण करने की बात कही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *