(खैरागढ ब्यूरो ) अनिला सिंह | नगर के निजी विद्यालय संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में संघ ने बताया कि आवश्यक सावधानी बरते जाने की शर्तों के साथ कार्य योजना बनाया जाये वहीं अशासकीय शालाएं जब तक बंद है तब तक इन पर आश्रितों व संचालकों के लिये कोई राहत अनुदान दे ताकि ये जीवन यापन कर सकें. अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुये अविलंब इन्हें भी पढ़ाई करने के लिये पुस्तक उपलब्ध कराया जाये जिससे इन छात्रों की पढ़ाई भी जारी रहे. इसके साथ ही संघ ने शालाओं की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुये आरटीई राशि के भुगतान की तत्काल व्यवस्था करने की बात कही. यदि अशासकीय शालाये फीस नहीं लेती है और अपने आश्रितों को भुगतान नहीं कर पाती है तो इस स्थिति में तत्कालीन स्वाभिमानी सम्मानित अशासकीय शालओंं के कर्मचारियों को बेरोजगारी भत्ता शासन के द्वारा प्रदान की जाये. इन सभी मांगों लेकर निजी विद्यालय संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.अरूण भारद्वाज, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, शिल्पी विश्वास, बृजेश श्रीवास्तव, सीमा जैन, केवल राम वर्मा, माधुरी नामदेव, स्वप्रिल तिवारी व शैलेष मसीह के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
नगर के निजी विद्यालय संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
