सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक्शन मोड में है।रविवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ में पता चला है कि सुशांत की जिंदगी में आने से पहले ही रिया ड्रग पेडलरों के संपर्क में थीं। इसके बाद एनसीबी ने उन्हें आज भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
रिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल पर पूछताछ हुई। एनसीबी ने इस एंगल को खंगालने के लिए अपनी जांच जारी रखी है। मुंबई स्थित दफ्तर में एनसीबी की कई टीमों ने रिया से लंबी पूछताछ की। शाम 6 बजे रिया को अपने निजी वाहन से घर जाने की अनुमति दी गई।
NCB ने कोर्ट से शोविक और मिरांडा को रिमांड देने का आग्रह किया था। इसके बाद दोनों को 9 सितम्बर तक कस्टडी में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया। अब बताया जा रहा है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती को समन भेजा गया है।
इस केस में रिया चक्रवर्ती लगातार विवादों में रही हैं। पहले ईडी के निशाने पर रहीं रिया पर अब एनसीबी भी कई सवाल दागने वाली है। एनसीबी को जांच के दौरान कई ऐसे सबूत मिले हैं जो दिखाता है कि रिया का भी इस ड्रग विवाद से कुछ कनेक्शन है।रिया ने जरूर अपने आप को इस विवाद से लगातार दूर रखा है, लेकिन जब से शोविक संग उनकी चैट वायरल हुई है, रिया के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं रिया की जय शाहा और गौरव आर्या संग भी ऐसी बातचीत सामने आई हैं जो उनकी गतिविधियों पर संदेह पैदा करती है।