रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार और इससे होने वाली मौतें बघेल सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. जिसके मद्देजनर रविवार को सीएम भूपेश ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम बघेल ने कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के ऑडिट के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हार्ट, किडनी, लिवर, हाईब्लड प्रेशर, शुगर के गंभीर रोगी अगर कोरोना पीड़ित होते हैं और इनकी जान चली जाती है तो इनकी मृत्यु का कारण कोरोना की वजह है या फिर पूर्व की बीमारी, इसे स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए.
कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का होगा ऑडिट
मीटिंग में सीएम बघेल ने कहा कि कोरोना से संक्रमित ऐसे मरीज जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो, उसकी जांच -पड़ताल के लिए स्थानीय स्तर पर सिटीस्कैन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि संक्रमण की स्थिति का पता लगाकर उसके अनुरूप इलाज किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे किसी मरीज की स्थिति गंभीर होती है तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेगा. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना बुलेटिन जारी करते वक्त मृतकों की संख्या के साथ मृत्यु के कारण की जानकारी स्पष्ट रूप से बताने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हार्ट, किडनी, लिवर, हाईब्लड प्रेशर, शुगर के गंभीर रोगी अगर कोरोना पीड़ित होते हैं और इनकी जान चली जाती है तो इनकी मृत्यु का कारण कोरोना की वजह है या फिर पूर्व की बीमारी से, इसे स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए.