*कार्यवाही के लिए थाने में दिया आवेदन |
*पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को लेकर जारी किया गया था आपत्तिजनक प्रेस नोट |
(बीजापुर ब्यूरो ) सम्मैया पागे | शिवसेना के एक कथित नेता द्वारा बीजापुर के पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक प्रेस नोट जारी करने के बाद रविवार को बीजापुर प्रेस क्लब द्वारा कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर कथित शिवसेना के नेता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।विदित हो कि शुक्रवार को बीजापुर जिले के एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को शिवसेना का जिला अध्यक्ष बताते हुए शिवसेना के लेटर पैड पर बीजापुर के पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक प्रेस नोट जारी किया गया था जिसमें उक्त नेता द्वारा पत्रकार ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है जिसके बाद बीजापुर प्रेस क्लब द्वारा इस पर गौर आपत्ति दर्ज करते हुए उक्त नेता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है इस दौरान बीजापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र पंथ, महासचिव श्रीमती पुष्पा रोकड़े,कोषाध्यक्ष राजेश जैन, गणेश मिश्रा,ईश्वर सोनी, कुशल चोपड़ा,पवन दुर्गम, रतुराम तेलम, रामचंद्र ऐरोला, अमरेश्वर पांडे,पुष्पेंद्र ठाकुर सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।