भिलाई। मुख्यमंत्री का भतीजा बनकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को भिलाई-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। भिलाई 3 थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी प्रशांत शुक्ला पुराना बाजार चौक पाटन थाना पाटन का रहने वाला है। उसकी पत्नी द्वारा व्यायाम टीचर के लिए जुलाई सन् 2020 में आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिया गया था। गुलशन बघेल निवासी दीपक नगर दुर्ग का 20 जुलाई 2020 को सिरसा गेट भिलाई 3 में बुलाया। तब प्रशांत अपने दोस्त लवजीत सिंह बैकुण्ठ नगर केम्प 2 भिलाई एवं आदित्य तिवारी पाटन के साथ पहुंचा। उसी समय गुलशन आया और बोला की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मेरे चाचा है किसी की नौकरी लगाना है तो बताओं तब मैं गुलशन बघेल को बोला मेरी पत्नि व्यायाम टीचर में फार्म भरी है।
उसकी नौकरी लगवा दो तब गुलशन बघेल बोला दो लाख रुपये लगेगा नौकरी लग जाएगी। तब मैं उसे बोला अभी 50,000 रुपये नगद ले लो बाकी डेढ लाख रुपये नौकरी लग जाने पर दूंगा। गुलशन बघेल तैयार हो गया। 50,000 रुपये नगदी अपने दोस्त लवजीत सिंह एवं आदित्य तिवारी के समक्ष दिया। 4-5 दिन बाद पता चला कि गुलशन बघेल मुख्यमंत्री का भतीजा नहीं है। फर्जी व्यक्ति है फर्जी तरीके से ठगी कर अवैध लाभ प्राप्त करने की गरज से उक्त कृत्य किया है। अपने पैसे गुलशन बघेल से वापस मांगा तो पैसा वापस करने की वजह धमकाने लगा। तब प्रशांत के द्वारा विलायती थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। इस शिकायत पर अपराध धारा 420 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।